

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों अपराध बेकाबू नजर होता रहा है. चोर भी घर में घुसकर चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला कदमा थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने जेएनएसी के एरिया मैनेजर कृष्णा राम के घर पर घुसकर चोरी कर ली. इस मामले में कृष्णा राम ने कदमा थाने में मामला दर्ज कराया है. कृष्णा राम ने बताया कि वे अपनी पत्नी भगवती देवी और मां सहरदा देवी के साथ बुधवार को अपने मौसा के क्रियाकर्म को लेकर सीतारामडेरा के छायानगर गए हुए थे. जब रात 9 बजे वापस आए तो पाया कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमीरा से गहनों और नकद की चोरी कर ली गई है. कृष्णा राम के अनुसार अलमीरा में लगभग एक लाख रुपए नगद थे जबकि गहनों की कुल कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए थी. इधर शिकायत करने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. (नीचे भी पढ़ें)

सिर्फ अलमीरा में ही चोरों ने किया हाथ साफ
कृष्णा राम ने बताया कि चोरों ने सिर्फ एक ही अलमीरा को हाथ लगाया, घर में रखे बाकी रुपयों को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया. उन्होंने घर पर बिजली बिल के 1100 रुपए भी रखे हुए थे जो कि चोरों ने वो छोड़ दिया. वहीं चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे थे और पीछे लगा ताला भी अपने साथ ले गए. (नीचे भी पढ़ें)
बेटी के शादी के लिए रखे थे गहने और नकद
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए और गहने रखे थे. चोरी किए गए गहनों में उनकी पत्नी के भाई के भी गहने शामिल थे. बेटी मुंबई में काम करती है जबकि घर में वह अपनी पत्नी और मां के साथ ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि घर से निकलने से पहले उन्होंने नौकरानी को बता दिया था कि वह लोग छाया नगर जा रहे हैं उन्हें नौकरानी पर शक है.