
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गुरुद्वारा बस्ती स्थित काली मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ कर रुपयों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोर करीब 25-30 हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. यह घटना बीती रात करीब 3.30 बजे की बतायी जाती है. सुबह घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मंदिर पहुंची. पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है.
मंदिर की देखरेख करनेवाले स्थानीय निवासी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि चोरी की घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसे पुलिस पदाधिकारियों ने खंगाला है. चोर मंदिर में रात 3.26 बजे घुसे. उन्होंने दान पेटी का ताला तोड़ कर रुपये निकाले और रुपये चुरा कर भाग गये. सीसीटीवी कैमरे में चोरों को रुपये बांध कर ले जाते देखा जा सकता है. सुबह मंदिर पहुंची पुलिस ने करीब चार घंटे तक यहां तहकीकात की. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है. इससे पूर्व मंदिर में चार बार चोरी की घटना हो चुकी है.