Jamshedpur-Theft : सुंदरनगर में रेलवे गार्ड के क्वार्टर में हजारों की चोरी, ग्रिल का स्क्रू खोल कर घर में घुसे चोर, मामला दर्ज

राशिफल

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना इलाके के मां तारा होटल के पास स्थित रेलवे गार्ड के घर में घुसकर चोरों ने नकदी और जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शुक्रवार की सुबह 6 बजे मिली जब वह सोकर जागे. इसके बाद घटना की जानकारी सुंदरनगर थाने को दी गई. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. भुक्तभोगी रेलवे गार्ड अशोक कुमार ने बताया कि चोरों ने कमरे में घुसने के लिये खिड़की में लगा ग्रिल का स्क्रू खोला था. इसके बाद वे आसानी से भीतर घुस गये. इसके बाद भीतर गोदरेज को खाला और नकद 5000 रुपये, सोने का अंगूठी व अन्य सामान लेकर फरार हो गये. मालूम हो की सुन्दनगर इलाके में छह माह में अब तक आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!