
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में स्कूटी चोरी करते हुये एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों धर दबोचा. घटना बीती रात की बतायी जाती है. सोनारी एक्सटेंशन रोड प्रताप टावर के पास की है. वहां के रहने वाले सोनु सिंह की स्कूटी की फ्लैट के नीचे खड़ी थी, जिसे एक युवक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गयी और उन्होंने युवक को धर दबोचा. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ा गया युवक अमित बाग उसी इलाके का रहने वाला है. घटना के संबंध में उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
