जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने शहर में कुर्सीयों की चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है. शुक्रवार की रात सिदगोड़ा में बंद पड़े प्रोफेशनल कॉलेज में भी बाइक पर सवार होकर गैंग के तीन सदस्य घुसे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर गश्ती टीम के एएसआई शिव चरण महतो एवं टेंगो 28 व 30 के जवानों को भेजा गया. पुलिस को देखकर तीनों चोरी के कुछ समानों के भागने लगे, जिनका पुलिस ने पीछा किया और धर दबोचा. बाइक के पीछे बैठे दो लड़कों से काले रंग की गद्देदार कुर्सी बरामद कर ली गई. उनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, बाइक संख्या जेएच05सीटी -7776 भी जब्त की गई है. गिरफ्तार बदमाशों में बागुन्हातु का राहुल बेहरा उर्फ विक्की, मानगो कुमरूम बस्ती का रोहित मिंज और एक नाबालिग शामिल है. उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया की वे दो अन्य साथी राजू कालिंदी व अमन साहू के साथ मिलकर कुर्सीयों की चोरी किया करते हैं. इस कार्य में छायानगर, देवनगर, बागुन्हातु व गोलमुरी के युवक भी शामिल हैं. रविवार को तीनों को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथियों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है.