Jamshedpur : जुगसलाई में नशे में धुत्त होकर बिरयानी दुकानदार से मारपीट, ऑटो का शीशा तोड़ने के दो अलग-अलग मामले में बागबेड़ा के तीन युवक जेल भेजे गए, पुलिस से भी उलझ गए थे युवक

राशिफल

जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बुधवार को शराबी युवकों द्वारा मारपीट व उत्पात मचाये जाने के मामले में पकड़े गए तीनों युवकों को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. उनके खिलाफ जुगसलाई थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गए हैं. जेल भेजे गए युवकों में बागबेड़ा के ऋषभ सिंह व आकाश सिंह (दोनों सगे भाई) और अमर कुमार चौधरी हैं. इस सम्बन्ध में कोलकाता रॉयल बिरयानी दुकान के संचालक ने पुरानी बस्ती रोड निवासी गुलाब अंसारी मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी जुगसलाई एमई स्कूल रोड निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने एक मत होकर मारपीट करने की दर्ज कराई है. पुरुषोत्तम जब घटना हो रही थी तो अपना ऑटो लेकर गुजर रहे थे. युवकों ने उत्पात मचाते हुए ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया था और विरोध करने पर चालक से मारपीट भी की थी. मालूम हो की घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो युवक पुलिस से भी उलझ गए थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!