
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा मुस्लिम बस्ती में बुधवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनो पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों मे महिला भी शामिल है. इधर घटना के बाद सभी सीतारामडेरा थाना पहुंचे जहां से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. घटना के संबंध में एक पक्ष से अब्दुल सऊद खान ने बताया कि 16 जनवरी को बस्ती के कारीमिया मुस्लिम स्कूल की कमिटी का चुनाव हुआ था जिसमे वे अध्यक्ष चुने गए थे. अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने पिछली कमिटी को लेकर जो भी काम हुए है उनका ऑडिट करवाने की बात कही. इसी बात को लेकर पिछली कमिटी के पूर्व अध्यक्ष खादिम, असरफ, मन्नू परवेज उर्फ बड़ा बाबू, कमाल, सब्बीर उर्फ छोटा बाबू अन्य 15 से 20 लोगों के साथ आए और मारपीट शुरू कर दी. सभी के पास सब्बल, बेस बैट और लाठी डंडा थे. सभी ने मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में एक पक्ष से उनके बेटे सूफियान, पत्नी बिल्किस, सोनी , फरहान, मन्नान, चांद और सोनू को चोटें आए है. वही दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आए है. सभी ने एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज करवाया. फिलहाल दोनों पक्ष थाने में लिखित शिकायत करने पहुंचे है.