

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची इलाके में इन दिनों मोबाइल छिनतई के मामले बढ़ते ही जा रहे है, पुलिस भी इन छिनतई गिरोह पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला साकची के राजस्थान स्कूल के पास का है जहां स्कूटी सवार दो युवकों ने आरएसएस के सदस्य मानगो निवासी जय गोपाल प्रसाद से मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना के बाद गोपाल ने उनका पीछा भी किया पर छिनतई करने के बाद स्कूटी सवार दोनों युवक तेज़ी से अग्रसेन भवन की ओर फरार हो गए. यह सारी घटना पास इस संबंध में जय गोपाल ने साकची थाना में लिखित शिकायत की है. (नीचे भी पढ़ें)

गोपाल ने बताया कि वे पैदल जा रहे थे. राजस्थान स्कूल के पास ही वे खड़े होकर मोबाइल पर बात करने लगे. इतने में ही पास खड़े स्कूटी पर सवार दो युवक तेज़ी से आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में छिनतई की घटना आम हो गई है. तीन दिन पहले ही इसी तरह एक युवक से मोबाइल छिनतई की घटना हुई है.