जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर से सटे गालूडीह इलाके में बने नये वाटर पार्क में एक दिल दिहलाने वाली घटना घटी है. यहां सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू के रहने वाले जोनी कैबर्तो की वाटर पार्क में ही चोट लगने के कारण मौत हो गयी है. वह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू रोड नंबर 3 का रहने वाला जॉनी कैवर्त है और शादीशुदा है. उसकी उम्र 30 साल बतायी जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. बताया जाता है कि गालूडीह वाटर पार्क में बागुनहातू निवासी जॉनी कैवर्त अपने 4 से पांच दोस्त गये थे. एक साथ वे लोग वाटर पार्क गये. वहां मस्ती कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वे लोग नहा रहे थे. उसी दौरान अचानक ऊपर से बोर्ड उसके सिर के ऊपर आकर बहुत जोर से लगा, जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा. आनन-फानन में लोग वहां से गालूडीह के सपन महतो क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सकों ने कुछ कर पाने में असमर्थता जतायी. इसके बाद घाटशिला अस्पताल उनको ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है. परिजनों की हालत खराब है. वे लोग दुख के समंदर में डूब गये है.