
जमशेदपुर : जमशेदपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी को लेकर पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली. इसमें तीन युवा, एक अधेड़ और एक वृद्ध शामिल हैं. पहली घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है जहां स्वास्तिक अपार्टमेंट निवासी 73 वर्षीय वृद्ध देवेंद्र कुमार प्रसाद ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की इसकी जानकारी सोमवार की सुबह हुई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार देवेंद्र किसी बात को लेकर अवसाद में रह रहे थे. दूसरी और तीसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है जहां छायानगर निवासी अनूप मुखी (26) ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर आत्महत्या कर ली. अनूप स्वीपर का काम करता था. वहीं छायानगर निवासी संदीप कुमार शर्मा (20) ने भी घर की रसोई में फांसी लगाकर आत्मह्त्या कर ली. परिजनों के अनुसार संदीप पारिवारिक विवाद को लेकर परेशान रहता था. इधर बागबेड़ा थाना अंर्तगत गाढ़ाबासा में 19 वर्षीय सुरभि पान ने अपने घर में दुप्ट्टे के सहारे फांसी लगा ली है. घटना रविवार की है. हालांकि परिजनों द्वारा आत्महत्या का कारण नहीं बताया गया है. सुरभि ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. पांचवी घटना बिरसानगर जोन नंबर 2 की है जहां रविवार रात को आर्थिक तंगी से परेशान शेखर राव ने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शेखर शहर के प्रमुख स्कूलों में म्युजिक टीचर थे. लॉकडाउन में उनकी नौकर चली गई थी, जिससे वह परेशान चल रहे थे. रविवार की रात उन्होंने आत्महत्या कर ली.