

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित खड़ंगाझाड़ निवासी दुर्गा कुमारी को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है. पीड़िता पिछले चार माह से अपने मायके में रह रही है. सोमवार को पीड़िता ने इसकी शिकायत कांग्रेस नेत्री शिखा चौधरी से की. शिखा चौधरी ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दुर्गा की शिकायत लेकर कदमा थाना पहुंची. फिलहाल इस संबंध में दोनों पक्ष के लोग थाना में वार्ता कर रहे है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2018 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी.

उनके पति कार्तिक सोनी वियतनाम में काम करते है. शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था. वह पति के सात वियतनाम में भी रही. फिलहाल वह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में रह रही थी. अगस्त माह में उसे ससुराल वालों ने मायके में रहने के लिए भेज दिया. चार चार माह मायके में रहने के बाद जब वह ससुराल वापस गई तो ससुराल वालों ने रखने से मना कर दिया.

इसके लिए दोनों पक्ष ने आपस में बैठकर समझौता भी करना चाहा पर कोई हल नहीं निकला. अंत में दुर्गा इसकी शिकायत लेकर थाना पहुंची. मौके पर कांग्रेस नेत्री शिखा चौधरी, अशोक कुमार सोनी, रानी चौधरी, रिना मिश्रा, मधुबाला देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. थाना में लिखित देने के बाद महिला अपने ससुराल पहुंची. कोई भी उस वक्त वहां नहीं था, जिसके बाद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और उनको इंट्री दिलायी.