
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बस्ती निवासी शिव कुमार का शव बुंडू बजार के फ्लाईओवर में बरामद किया गया. सोमवार देर रात बुंडू पुलिस ने गश्ती के दौरान उसका शव देखा और शव की तलाशी ली. तलाशी में शिव के जेब से पहचान पत्र पाया गया जिसके आधार पर उसकी पहचान कर सिदगोड़ा पुलिस से संपर्क किया गया. सिदगोड़ा पुलिस ने परिजनों की इसकी सूचना दी. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव देखकर प्रतित हो रहा था कि वाहन के धक्के से उसकी मौत हुई है, शव के काफी चोट के निशान थे. संभावना यह भी जताई जा रही है कि उसपर धारदार हथियार से हमला भी किया गया है पर पुलिस से समक्ष यह सवाल था कि आखिर शिव बुंडू कैसे पहुंचा. सूचना पाकर शिव के परिजन भी बुंडू थाना पहुंचे. परिजनों ने बताया कि शिव सिक्किम में रहकर पढ़ाई करता था. सोमवार को वह अपने साथी धीरज और जिप्पी के साथ रांची में शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर निकला था. पुलिस ने धीरज और जिप्पी को जमशेदपुर से हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग एक कार में पांच लोग सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में सभी ने शराब पी. शिव कार चालक गोलू के पीछे बैठा था. वह बार बार गोलू को परेशान कर रहा था जिससे दोनों के बीच कार में बकझक भी हुई. बुंडू फ्लाईओवर में सभी पेशाब करने के लिए उतरे. इसी बीच शिव और गोलू के बीच झड़प शुरु हो गई. शिव एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने बचने के लिए सभी ने उसे मौके पर ही छोड़ दिया और रांची आ गए. फिलहाल पुलिस ने गोलू को भी हिरासत में लिया है. वहीं इस मामले में परिजनों के बयान पर धीरज और जिप्पी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.