

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती में बीती रात पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी की. पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 60 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है. वहीं संचालक शहनवाज अहमद खां को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एसआई सुधीर कुमार यादव के बयान पर मुन्ना घोष, शहनवाज अहमद खां और कलीमुद्दीन उर्फ कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरिजन बस्ती में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक को गिरफ्तार किया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]