

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सटे पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में एक युवक ने पहले तो अपनी मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी फिर शव को जलाकर उसपर मुर्गा पकाया. इसकी जानकारी आस-पास के लोगो को तब जब उसने युवक को मुर्गा खाते हुए देखा. उसने खुद ही लोगों को बताया कि उसने मां की हत्या कर शव को जलाया और उसमें मुर्गा पकाकर खा रहा है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने रस्सी से उसके हाथ पैर बांध दिए और मनोहरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी.


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. युवक का नाम प्रधान सोय है. मां की हत्या करने के पहले वह पिता की भी हत्या कर चुका है. वह हाल ही में जेल से छुट कर बाहर आया है और उपनी मां के साथ रह रहा था. पुछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह शराब पीकर घर आया था. इस बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांटा था. जिसके बाद उसने मां की हत्या कर दी.