jharkhand-big-crime-आंध्र प्रदेश से आकर वैज्ञानिक तरीके से खेती करने वाले दो लोगों की झारखंड में गला रेतकर हत्या, केला बगान में मिली दोनों की लाश, सनसनी

राशिफल

गुमला : झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पुराना पेट्रोल पंप के सामने केला बगान में दो लोगों की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने एक की गला रेतने के अलावा शरीर के कई हिस्सों में भी वार किया है. वहीं दूसरे के शरीर में भी नुकेले हथियार से घोंपने के साथ हाथ भी काट कर जख्मी कर दिया है. घटना की जानकारी पर मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंची घाघरा थाना की पुलिस ने मामले का जायजा लेने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे एसएन मंडल ने बताया कि हत्या की घटना संभवत: देर रात की है इसलिये किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी. मंगलवार की सुबह में केला बगान में काम करने वाले दूसरे मजदूरों ने शव देखा उसके बाद गांव के लोगों को जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक लोकेश पी और मडिला देवादासू के रुप में की गई है. दोनों मूल रुप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे जो घाघरा में रहकर एक बड़े प्लॉट पर वैज्ञानिक तरिके से खेती बाड़ी करते थे. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को हत्या की कोई खास वजह की जानकारी नहीं मिल पायी थी, लेकिन जिस तरह से दोनों की हत्या की गई है, उसे देखने से पुलिस का शक अवैध संबंध की ओर जा रहा है. आशंका है कि इन दोनों का गांव की किसी महिला या युवती से अवैध संबंध रहा हो जिससे नाराज व्यक्ति द्वारा दोनों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. इंस्पेक्टर श्री मंडल ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, इसलिये तहकीकात में आई रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने कहा कि हत्या चाहे किसी भी वजह से की गई हो पर हत्यारे आसपास के ही है जिन्हें पुलिस बहुत जल्द सलाखों के पीछे पहुंचा देगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!