jharkhand big fire incident – झारखंड में बड़ी घटना, धनबाद के एक क्लीनिक में देर रात आग लगी, क्लीनिक के संचालक डॉ पति-पत्नी समेत छह लोगों की मौत, कई घायल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

राशिफल

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. धनबाद के हाजरा स्थित एक क्लीनिक सह नर्सिंग होम में अचानक आग लग गई, जिसमें क्लिनिक के संचालक डॉक्टर दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत हुई है. घटना देर रात करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. ( नीचे देखें पूरी खबर )

यह घटना हाजरा स्थित टेलिफोन एक्सचेंज रोड के पास हाजरा क्लीनिक में घटी है. क्लीनिक के संचालक डॉ विकास हाजरा और उनके परिवार उसी बिल्डिंग में रहता है. घर और क्लीनिक एक साथ है. बताया जाता है कि डॉ विकास हाजरा उनकी पत्नी और अन्य लोग अपने अपने कमरे में सोए हुए थे. अचानक से क्लीनिक में आग लग गई और पूरे कमरे में धुआं भर गया. इस घटना में दम घुटने से सभी की मौत हुई है बता दें कि हाजरा क्लीनिक में जब आग लगी तब उसमें करीब 25 मरीज भर्ती थे. इस घटना में डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा, डॉक्टर के भांजे सोहेल कंगारू की भी मौत हुई है जो कोलकाता से धनबाद आया था. इस घटना में डॉक्टर के घर में खाना बनाने वाली महिला तारा और डॉक्टर के दो परिजन की भी मौत हुई है. सभी की मौत आग से जलने से नहीं बल्कि जहरीली दुबे से दम घुटने से हुई है. इस घटना में डॉक्टर हाजरा के 2 पालतू कुत्ते के भी मौत हुई. डॉ विश्वास हाजरा अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर सीसी हाजरा के पुत्र और डॉक्टर प्रेमा हाजरा उनकी पुत्रवधू थी. सबसे सुकून देने वाली खबर उसमें से यह आई कि कोई भी मरीज की मौत नहीं हुई है. सारे मरीजों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया. रात करीब 2:00 बजे की है घटना थी. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू किया. लेकिन तब तक सारे छह लोगों की मौत हो चुकी थी. इस दुर्घटना में डॉक्टर समीर हाजरा भाग्यशाली रहे जो दूसरे तल्ले पर थे और उनके कमरे तक जहरीली दवा नहीं पहुंच पाई. इस घटना में चार और लोग घायल हैं जिनका इलाज दूसरे अस्पतालों में किया जा रहा है. क्लीनिक में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. दूसरी ओर, इस घटना पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताया है और मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!