
गिरीडीह : झारखंड में किस कदर अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला. झारखंड के गिरीडीह जिले के एसपी अमित रेणु के आवास को चोरों ने निशाना बनाया. उनका घर देवघर में है. रविवार की देर रात को चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद देवघर पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू की है. बताया जाता है कि घर से 1 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की गयी है. घटना देवघर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ला का है. उनके देवघर स्थित आवास एसपी के पिता देवदत रेणुदास के नाम से है. उनको तब जानकारी हुई, जब वे सुबह घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनके घर की तीन अलमारी को ही तोड़ दी गयी है और करीब 20 हजार रुपये नगद के साथ एक घड़ी और अंगूठी को ही गायब कर दिया गया है. एसपी के पिता अपने पूरे परिवार के साथ ही देवघर में ही दूसरे घर में रहता था. इस कारण खाली घर का लाभ चोरों ने उठाया और अपना हाथ साफ कर दिया.