Jharkhand bokaro theft : बोकारो में लगातार तीसरे दिन मंदिर में चोरी, तीसरे दिन चोरों ने रितुडीह शिवमंदिर को बनाया निशाना

राशिफल

अनिल कुमार/बोकारो : बोकारो में इन दिनों चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. आज लगातार तीसरा दिन है जब जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर एक मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी व अन्य सामानों की चोरों कर ली है. (नीचे भी पढ़ें)

बताते चलें कि 2 दिन पूर्व माराफारी थाना क्षेत्र के कसियांटांड़ में असामाजिक तत्वों ने 2 मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. विगत दो दिन चोरों ने माराफारी थाना क्षेत्र के चंचली मंदिर एवं सूर्य मंदिर में चोरों ने दान पेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वही विगत रात चोरों ने माराफारी थाना क्षेत्र के ही रितुडीह स्थित शिव मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़ उसमें पड़े पैसे और अन्य सामानों की चोरी कर ली है. (नीचे भी पढ़ें)

उधर चोरी की सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी, माराफारी थाना प्रभारी, सिटी थाना प्रभारी दल बल के साथ वहां पहुंचे एवं घटना की जांच शुरू कर दी है. विगत तीन दिनों से रोज अलग-अलग मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि चोर बोकारो पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. चोरों द्वारा लगातार एक ही थाना क्षेत्र के मंदिर को निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. (नीचे भी पढ़ें)

अब देखना यह है कि पुलिस चोरों की इस चुनौती को किस रूप में लेती है. क्या वह मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पाती है या नहीं. वही मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर की दानपेटी की चोरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि विगत दो-तीन दिनों से लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाओं को कोई एक ही गिरोह अंजाम दे रहा है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यमों से उन चोरों की पहचान की जा रही है, जल्द ही पुलिस उन्हें पकड़ लेगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!