रांची : झारखंड में अवैध खनन और खनन सचिव पूजा सिंघल द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम लगातार छापामारी कर रही है. वहीं, अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. रांची में इडी की टीम ने कोल्हान के तीनों डीएमओ से पूछताछ की. जमशेदपुर के खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, पश्चिम सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक और सरायकेला-खरसावां जिले के खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार से लगातार पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि इन तीनों को पहले इडी द्वारा नोटिस दी गयी थी, जिसके आधार पर पूछताछ की गयी है. तीनों जिले के खनन पदाधिकारी को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ पहले तो अकेले अकेले किया गया और फिर उनसे कई तरह के जवाब मांगे गये. इन तीनों से पूछा गया कि उनकी पोस्टिंग कैसे की गयी और पूजा सिंघल को क्या इन लोगों ने पैसे पहुंचाये है. कैसे माइनर लीज का आवंटन किया गया है और किस तरह मेजर मिनरल की फाइलों का मूवमेंट किया जाता है, उसके बारे में पूछा गया. बालू के उत्खनन के खेल में किस तरह की गड़बड़ियां होती है, इसको लेकर भी सवाल किया गया. बताया जाता है कि ये तीनों अधिकारी एक ही बैच के अधिकारी है और इन तीनों की एक साथ ही पोस्टिंग की गयी थी.
प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी से रघुवर सरकार के लोगों की भी बढ़ सकती है मुश्किलें, विशाल और प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी करेगी इडी
दूसरी ओर, अवैध खनन के मामले में प्रेम प्रकाश से लगातार पूछताछ की जा रही है. प्रेम प्रकाश वहीं एक शख्स है, जो रघुवर दास की सरकार के वक्त भी काफी चलती में रहता था और अधिरारियों की पोस्टिंग कराता था. इसके अलावा विशाल चौधरी से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि इन लोगों के आपसी साठगांठ भी है और करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने और करोड़ों का लेन देन का भी पता चला है. इनकम टैक्स विभाग भी इस मसले में आ गयी है. इस मसले पर बिल्डर मनोज कुमार सिह के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम छापमारी कर रही है. बताया जाता है कि बिल्डर मनोज सिंह के माध्यम से ही बड़े बड़े प्रोजेक्ट में पैसे लगाये गये है.