रांची : झारखंड में खनन घोटाले और मनरेगा घोटाले की चल रही जांच के दौरान सोमवार को फिर से निलंबित आइएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह को चार दिनों के रिमांड पर लिया है. चार दिनों के रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उनको रांची के जज कॉलोनी स्थित न्यायाधीश के पास पेश किया गया. इस दौरान इडी के वकील ने पूजा सिंघल के लिए नौ दिन और सुमन कुमार के लिए पांच दिनों का रिमांड अवधि और बढ़ाने की अपील की. इस पर न्यायाधीश ने दोनों के लिए चार दिनों की रिमांड अवधि और देने की स्वीकृति दी. इसके बाद इडी की टीम सीए और पूजा सिंघल को वापस अपने साथ ले गयी. आपको बता दें कि घोटाले के मामले में आइएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को इडी ने रिमांड पर लिया है. उनको गिरफ्तार करने के बाद इडी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. (नीचे देखे पूरी खबर)
झारखंड के तीन जिलों के खनन पदाधिकारियों से पूछताछ
झारखंड के खनन घोटाले और अवैध कमाई के मामले में तीन जिलों के खनन पदाधिकारियों से भी सोमवार को पूछताछ की गयी. साहेबगंज के खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, पलामू के खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, दुमका के खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू को इडी ने समन भेजा था, जिसके आलोक में सोमवार को तीनों हाजिर हुए. इन तीनों से भी कई सारी जानकारी लेने की कोशिश की गयी. यह आरोप सामने आया है कि इन तीनों अफसरों ने खनन सचिव रहते हुए पूजा सिंघल को पैसे पहुंचाये थे. इसी तरह के अन्य जिलों से भी पैसे आ रहे थे. (नीचे देखे पूरी खबर)

रविवार को इडी ने की थी रवि केजरीवाल से पूछताछ
आइएएस पूजा सिंघल के मामले में झामुमो से निष्कासित कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ की थी. करीब 5 घंटे की चली पूछताछ के दौरान कई सारी जानकारी भी इडी को हासिल हुई है. किस तरह झारखंड सरकार में सियासी संरक्षण में लूटपाट हो रही है और किस तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इसका भी खुलासा किया गया है. आपको बता दें कि रवि केजरीवाल को इडी ने समन भेजा था. रवि केजरीवाल पहले झामुमो के केंद्रीय कोषाध्यक्ष थे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते थे. बाद में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला सामने आने के बाद उनको झामुमो से हटा दिया गया. इसके बाद वे लगातार विरोध में काम करते रहे. इस बीच सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में भी रवि केजरीवाल पर एफआइआर दायर किया गया था. रवि केजरीवाल ने इडी को अमित अग्रवाल की भी जानकारी साझा की है, जो सोरेन परिवार के करीबी रहे है. (नीचे देखे पूरी खबर)

आइएएस पूजा सिंघल के पति से भी पूछताछ, बच्चों और परिजनों से मिलने की मिली इजाजत
पूछताछ के दौरान आइएएस पूजा सिंघल को इडी ने राहत देने की कोशिश की. पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की गयी, लेकिन उनको अपनी पत्नी पूजा सिंघल से मिलने के लिए जरूर दिया गया. इसके अलावा इडी के ऑफिस में ही पूजा सिंघल के बच्चों और परिजनों से मिलने की इजाजत दी गयी. इस कारण सोमवार को थोड़ी राहत जरूर नजर आयी थी. बच्चों से मिलकर आइएएस पूजा सिंघल रो पड़ी. परिजनों के साथ वह बिलखकर रोने लगी, जिसके बाद किसी तरह उनको ढांझस बंधाया गया.
कई नयी जानकारियां लगातार इडी को मिल रही है, एपल और वाट्सएप को भी भेजा नोटिस
इडी को कई सारी नयी जानकारियां मिल रही है. इडी को खनन घाटोले और किस तरह पैसे लिये जा रहे है, इससे भी संबंधित कई सारी जानकारी हासिल की गयी है. इसको लेकर इडी ने वाट्सएप चैट को जानने के लिए सहारा लिया है. इडी ने एप्पल कंपनी से संपर्क किया और वाट्सएप को भी पत्र भेजकर वाट्सएप चैट और फोन की सारी गतिविधियां देने को कहा गया है ताकि उनसे संबंधित जानकारियों को निकाला जा सके.