spot_img

jharkhand-ED-RAID-continues-झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल के पति के अस्पताल में शनिवार को भी इडी की टीम ने बोला धावा, 11 स्थानों पर फिर से शुरू हुई छापामारी, भाजपा-आजसू-झामुमो-कांग्रेस समेत कई राजनेताओं के साथ संबंधों का हो सकता है खुलासा, राजभवन की भूमिका अहम, रडार पर कई अन्य ऑफिसर

राशिफल

रांची : झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के यहां दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की कार्रवाई की गयी है. शुक्रवार की रात सारी टीम वापस चली गयी थी. इसके बाद शनिवार कीसुबह सुबह इडी के अधिकारियों का दल सीधे रांची स्थित पल्स अस्पताल पहुंच गयी. यह अस्पताल पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पति की है. पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को भी इडी ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है जबकि आइएएस पूजा सिंघल को अब समन भेजकर उनके आवास और अन्य ठिकानों से जब्त दस्तावेजों को लेकर बुलाया जायेगा, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. इस बीच इडी की टीम उनसे जुड़े कुल 11 ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापामारी कर रही है. इस दौरान करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चल चुका है. इडी को यह जानकारी मिली है कि सारे निवेश और पैसा खपाने का काम अभिषेक झा ही कर रहे थे, जिनके माध्यम से काला धन को सफेद किया जा रहा था. इस कारण उनके खिलाफ ही दबिश ज्यादा है. बताया जाता है कि पहले से ही पूजा सिंघल के संबंध अभिषेक झा से थे, जिस कारण उनके पहले पति राहुल पुरवार (आइएएस) के साथ तलाक हो गयगा और फिर पूरे तौर पर पूजा सिंघल अभिषेक झा की पत्नी हो गयी. इडी की टीम अब तक इस मामले में पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी हिरासत में ले लिया है. (नीचे देखे पूरी खबर)

पूजा सिंघल और बरामद नोट.

कई राजनेताओं के साथ गठजोड़ के भी खुलेंगे राज, भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और आजसू नेता लपेटे में आ सकते है
इडी को कई सारी जानकारियां हाथ लगी है. कई दस्तावेज हाथ लगे है. कई राजनेताओं के साथ पूजा सिंघल और उनके नजदीकियों के संबंधों का खुलासा हुआ है और किस तरह पैसों का इस्तेमाल किया गया है. इसका भी खुलासा हुआ है. भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, आजसू और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनकी मिलीभगत का खुलासा हुआ है. इसको लेकर इन सारे नेताओं से भी पूछताछ संभव है. (नीचे देखे पूरी खबर)

राज्यपाल रमेश बैस.

राजभवन की अहम भूमिका, कई और अधिकारी लपेटे में आ सकते है
इस पूरे प्रकरण में राजभवन की भूमिका को अहम मानी जा रही है. आपको बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस ने केंद्र सरकार को सूची भेजने के लिए राज्य के दागी पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की सूची मांगी थी. ऐसे अधिकारियों की पूरी जानकारी देने को कहा गया था. करीब एक माह पहले राज्य सरकार ने चार अधिकारियों के नाम राजभवन को भेजे थे, जिसमें रांची के डीसी छवि रंजन, एटीआइ निदेशक के श्रीनिवासन, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार और मनोज कुमार के नाम शामिल थे. लेकिन राजभवन ने अपनी ओर से नामों को जोड़ा था, जिसमें पूजा सिंघल का नाम सबसे ऊपर था. इसके अलावा कई नाम जोड़े गये है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ऑफिसर और मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले एक इंजीनियर का भी नाम शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के साथ साये की तरह रहने वाले एक बाहरी पदाधिकारी का भी नाम शामिल है. (नीचे देखे पूरी खबर)

पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा.

21 साल में बन गयी थी आइएएस पूजा
झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह इडी की टीम छापेमारी की, जो दूसरे दिन भी जारी है. वर्ष 2000 बैच की आइएएस पूजा सिंघल महज 21 साल की उम्र में हीं आईएएस अफसर बन गईं थी. सरकार चाहे किसी की भी रही हो पूजा सिंघल का रूतबा हर सरकार में बरकरार रहा है. पूजा सिंघल की पहली पोस्टिंग 2002 में हजारीबाग एसडीओ पद पर हुई थी. वहां पहले पति राहुल पुरवार डीसी थे. वे सभी सीएम की चहेती रही हैं. पूजा सिंघल के पहले पति झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार थे. लगभग 12 वर्ष पहले पारिवारिक विवाद के बाद दोनों का तलाक हो गया. उसके बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा नामक युवक से शादी कर ली. अभिषेक झा पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं. पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!