रांची : झारखंड में आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा की भी मुश्किलें बढ़ गयी है. वहीं अब दूसरा आइएएस अधिकारी भी फंसता नजर आ रहा है. देश की प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पूजा सिंघल मामले की चल रही जांच के बाद मिले इनपुट के आधार पर बिहार और झारखंड के दर्जनों ठिकानों पर छापामारी की है. सुबह से ही यह कार्रवाई चल रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर में इडी की टीम ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के परिजनों के घरों पर भी छापामारी की है. (नीचे देखे पूरी खबर)
बताया जा रहा है कि इडी की टीम अनिल झा के घर भी छापामारी की है. अनिल झा पर आरोप है कि वह पूजा सिंघल और खान विभाग के आला अधिकारियों तक पैसे पहुंचाता था. अनिल झा के भाई और दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा और एक अन्य संबंधित व्यक्ति के यहां भी छापामारी की जा रही है. इनके कार्यालयों और घरों में भी छापामारी की गयी है, जो रांची के अशोकनगर रोड नंबर 5 स्थित है. वहीं, राजधानी रांची में विशाल चौधरी के ठिकानें पर भी इडी की टीम ने दबिश दी है. (नीचे देखे पूरी खबर)
बताया जाता है कि वह आइएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के करीबी है और कई ब्यूरोक्रेट्स के पैसे को खपाने का काम करता है. विदेशों का दौरा करने में माहिर माने जाने वाले विशाल चौधरी का अपना होटल से लेकर कई सारे निवेश है. अब इस छापामारी के बाद यह लगभग तय हो गया है कि इडी के दायरे में काफी और आइएएस अधिकारी है, जो यहां पदस्थापित है. विशाल चौधरी के विनायका ग्रुप रांची के अरगोरा अशोक नगर रोड नंबर 5 के पास है. बताया जाता है कि विशाल चौधरी के पास भी पैसे मिले है, जिसकी गिनती की जा रही है. नोट गिनने वाली मशीन की मदद ली जा रही है ताकि नोट की गिनती की जा सके. वहां भी बड़े पैमाने पर नोट मिलने की सूचना आयी है. बताया जाता है कि विशाल चौधरी का झारखंड के कई आइएएस अधिकारियों के साथ सेटिंग है और उनके ब्लैक मनी को व्हाइट करता है. विशाल चौधरी के एक और करीबी के यहां भी छापामारी शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि वहां भी नोट गिनने की मशीनें है. आइएएस अधिकारियों के पैसे को खपाने की जानकारी भी पुलिस को इसी जांच में सामने आयी है, जिसके आधार पर छापामारी की जारही है.