jharkhand-ED-Raid-झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल के नोटों की गिनने के लिए लगाये गये तीन नोट गिनने वाले मशीन, देखिये-video-कैसे चला यह कार्रवाई-25 करोड़ नगद, 300 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त, यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, जानें क्या है स्थिति

राशिफल

देखिये छापामारी का वीडियो-video.

रांची : झारखंड की खान, उद्योग सचिव पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों के यहां चल रही प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापामारी देर रात को खत्म की ओर बढ़ चुकी है. सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक लगातार चल रही छापामारी में 25 करोड़ रुपये तक बरामद की जा चुकी है जबकि 300 करोड़ रुपये के निवेश का दस्तावेज मिला है. नोट इतने मिले है कि अधिकारियों के पसीने छूट गये, जिसका वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. इसके अलावा कई कंप्यूटर के हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, जमीन और निवेश से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया गया है. आइएएस पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंट सुमन कुमार के घर से 17 करोड़ रुपये के नगद मिले है जबकि पूजा सिंघल के आवास से भी बड़े पैमाने पर कैश मिले है. तीन तीन नोट गिनने की मशीनों को इस काम में लगाया गया था. इस रेड के दौरान किसी को कोई जानकारी नहीं थी. ज्वाइंट डायरेक्टर खुद इसकी मोनिटिरंग कर रहे थे. इतने नोट बरामद किये गये है कि इडी की टीम के होश ही उड़ गये है सीआरपीएफ के 133 बटालियन के 36 और महिला बटालियन के 14 महिला सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. (नीचे देखे पूरी खबर)

राज्य सरकार की किसी भी टीम को िस काम में नहीं लगाया गया है. सुबह चार बजे से यह ऑपरेशन शुरू हो गया था. रांची के कांके रोड में चांदनी चौक स्थित पंचवटी अपार्टमेंट में सुबह करीब साढ़े छह बजे यह टीम पहुंची, जिसमें महिला अधिकारी के अलावा चार पुरुष अधिकारी औरसीआरपीएफ के चार जवान भी शामिल थे. पंचवटी अपार्टमेंट में पहुंचते ही सीआरपीएफ का एक जवान वहां के गेट पर तैनात गार्ड के पास खड़ा हो गया. शेष सभी अधिकारी और जवान सीधे पूजा सिंघल के नौवीं मंजिल पर स्थित निजी आवास में चले गये. तब तक सभी लोग सो रहे थे. इडी की टीम ने ही फ्लैट नंबर 904 का बेल बजाया, जिसके बाद गेट खुला और गुड मॉर्निंग के साथ रेड शुरू हो गया. उस वक्त फ्लैट में एक दंपत्ति, एक बच्ची, एक नौकरी थी. इसके बाद यह छापामारी चलती रही. पूजा सिंघल के सरकारी आवास, चार्टर्ड एकाउंटेंट के आवास, पूजा सिंघल के पति के पल्स अस्पताल में भी इडी ने दस्तावेजों को खंगाला. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, दिल्ली एनसीआर में भी बड़े पैमाने पर छापामारी की गयी है. रांची के पंचवटी रेसिजडेंसी के फ्लैट नंबर 904 में खुद पूजा सिंघल रहती है जबकि बरियातू में उनके पति का पल्स अस्पताल है, पूजा सिंघल के सरकारी आवास, उनके पति अभिषेक झा के आवास में छापामारी की गयी. राजस्थान के जयपुर में उनके सहयोगी आरके जैन, कोलकाता में तत्कालीन इंट्री ऑपरेटर, दिल्ली में पूजा सिंघल के भाई, उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट, बिहार के मुजफ्फरपुर में पूजा सिंघल का ससुराल में इडी ने तलाशी ली है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!