spot_img

jharkhand-jail-criminals-clash-रांची के होटवार जेल में आपस में भिड़े कैदी, जमशेदपुर के ”अखिलेश गैंग” के विक्रम शर्मा और जसबीर सिंह भी है रांची जेल में बंद, एक कैदी घायल

राशिफल

रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित होटवरार जेल में कैदियों में आपस में भिड़ंत हो गयी, जिसमें एक कैदी छोटू खान घायल हो गया. रविवार को ही यह घटना घटी थी, जिसमें छोटू खान नामक कैदी घायल हो गया था. इस जेल में जमशेदपुर के गैंगस्टर अखिलेश सिह गैंग का अपराधी विक्रम शर्मा और जसबीर सिंह पहले से ही बंद है, जिनको जमशेदपुर से वहां ट्रांस्फर किया गया है. बताया जाता है कि होटवार जेल के 11 नंबर कैंपस में यह हादसा हुआ है, जिसमें पीएलएफआइ नामक नक्सली संगठन के लोगों के साथ छोटू खान गैंग के लोगों की भिड़ंत हो गयी. इसके बाद जेल प्रशासन ने पगली घंटी बजायी और सारे कैदियों को किसी तरह नियंत्रित किया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी थी. जेल प्रशासन घायल छोटू खान का इलाज कर रही है. छोटू खान की हालत गंभीर बनी हुई है. होटवार जेल में पीएफएलआइ के करीब दो सौ से अधिक कैदी है जबकि कई कैदी भी जेल में बंद है. दोनों गुटों के बीच अक्सर पहले से ही रस्साकसी चल रही थी कि बीच में ही यह घटना घटी, जिसमें वे लोग घायल हो गये. इस घटना से जेल प्रशासन के कान खड़े हो गये है. जेल प्रशासन ने बताया कि छोटू खान के अलावा किसी को ज्यादा चोटें नहीं लगी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!