जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. यह नया खुलासा किया है राज्य के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने. श्री राय ने यह खुलासा किया है कि यह वीडियो अभी 21 सेकेंड का ही है जबकि यह वीडियो 3 मिनट से भी अधिक का है. इस कारण इस वीडियो की जांच की जानी चाहिए. पूरा वीडियो को जब्त किया जाना चाहिए. मंत्री बन्ना गुप्ता और लड़की का मोबाइल जब्त कर जांच की जानी चाहिए. वरीय अधिकारियों की मदद से जांच करायी जाये. उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता का ही यह वीडियो है, यह साफ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि लड़की बिरसानगर की रहने वाली है. आदित्यपुर में भी रहती है. भालुबासा के एक फर्निचर दुकान में काम करती है. वह लड़की गायब हो चुकी है. लड़की को तत्काल सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए. इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि लड़की यहीं की है. वीडियो में कुछ तो बात है. लेकिन जब तक जांच नहीं हो जाती है, तब तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन सरयू राय के इस बयान से सनसनी फैल गयी है. मंत्री को लेकर विधायक सरयू राय ने कहा है कि इस मामले की इडी से भी जांच कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग है.