
रांची : बीते दिनों सरायकेला खरसांवा जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र से पकड़ाए एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशात बोस उर्फ किशन दा की पत्नी शीला मार्डी को मिर्गी का दौरा आया है. तबीयत बिगड़ने पर उसे रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है. उनकी जांच मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक कर रहे है. मौके पर अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. शीला मरांडी को शुगर और थायराइड की भी शिकायत थी. चिकित्सकों ने सीटी स्कैन और अन्य जांच के लिए सैंपल लिया है. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि आगे की प्रक्रिया शुरु की जा सके. बता दें कि प्रशांत बोस उनकी पत्नी शीला मरांडी, वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहन्दा और गुरुचरण बोदरा को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गौरतलब है कि झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा के कुख्यात नक्सली सुप्रीम कमांडर 75 वर्षीय प्रशांत बोस को शुक्रवार को गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा गिरफ्तार किया गया था.