क्राइमjharkhand-NIA-action-झारखंड में एनआइए की बड़ी कार्रवाई, आधुनिक समूह के एमडी महेश अग्रवाल...
spot_img

jharkhand-NIA-action-झारखंड में एनआइए की बड़ी कार्रवाई, आधुनिक समूह के एमडी महेश अग्रवाल को हिरासत में लिया, हाईकोर्ट ने राहत देने से कर दिया था इनकार, महेश अग्रवाल की हेमंत सरकार में चलने लगी थी ”चलती”, अगस्त 2021 में नक्सलियों को फंडिंग करने के आरोपी महेश अग्रवाल और आधुनिक समूह से 1900 करोड़ का सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हेमंत सरकार ने कर लिया था समझौता

राशिफल

आधुनिक समूह के सचिन अग्रवाल एमओयू करते हुए. साथ में सचिन अग्रवाल के बगल में खड़े है आरोपी महेश पोद्दार, साथ में है उद्योग सचिव पूजा सिंघल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी प्रशासनिक टीम के साथ.

रांची : झारखंड हाईकोर्ट के गिरफ्तारी पर लगी रोक के बाद नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआइए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधुनिक स्टील के एमडी महेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. झारखंड हाईकोर्ट ने महेश अग्वला समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी थी. लेकिन मंगलवार को हाईकोर्ट ने रोक हटा दी, जिसके बाद उनके खिलाफ एनआइए की टीम ने यह कार्रवाई की है. ज्ञात हो कि टंडवा में आम्रपाली और मगध कोल परियोजना में काम करने के बदले में शांति समिति के जरिए लेवी वसूली जाती थी. इसकी राशि उग्रवादी संगठन टीपीसी को भी दी जाती थी. यह संगठन उक्त राशि का इस्तेमाल हथियार खरीदने में करते थे. एनआइए ने इस मामले को टेकओवर करते हुए जांच शुरू की थी. इसको लेकर सारी रिपोर्ट मिल चुकी थी और अधिकारिक पुष्टि हो गयी कि महेश अग्रवाल और आधुनिक समूह के विनित अग्रवाल और सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार करने की काफी कोशिश की, लेकिन कानून का सहारा लेकर वे लोग बचते फिर रहे थे. नक्सलियों को आतंक के लिए फंडिंग मामले में आधुनिक पावर के के पूर्व एमडी महेश अग्रवाल और ट्रांसपोर्टर अमित अग्रवाल व विनीत अग्रवाल को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने मंगलवार को किसी प्रकार की राहत देने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी. इस मामले में बहस पूरी होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, अदालत ने तीनों आरोपियों की अंतरिम राहत की अवधि को समाप्त करते हुए पुराने सभी स्टे ऑडर्स को भी खारिज कर दिया. वहीं, इसी मामले में आरोपी सुदेश केडिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ मामला नहीं बनता है, लेकिन ट्रायल चलेगा. (नीचे पढ़े महेश अग्रवाल और उनकी टीम का कारामात)

दिल्ली के होटल ताज में इनवेस्टर्स मीट में महेश अग्रवाल टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ बातचीत करते हुए. साथ में है सचिव अग्रवाल.

झारखंड सरकार ने अगस्त 2021 में किया था इसी महेश अग्रवाल के साथ निवेश का समझौता
झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार में भी महेश अग्रवाल का चकरी चलने लगी थी. अगस्त 2021 को नयी दिल्ली के होटल ताज में आयोजित इंवेस्टर्स मीट में महेश अग्रवाल अपनी टीम के साथ शामिल हुए थे, जिसमें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन समेत अन्य लोगों से मुलाकात की थी और करीब 1900 एकड़ का निवेश झारखंड में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने केलिए करने का एमओयू किया था. आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के मातहत इन लोगों ने समझौता किया था. आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी की ओर से सचिन कुमार अग्रवाल जबकि झारखण्ड सरकार की तरफ से उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये थे. झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और आधुनिक पॉवर के निदेशक महेश अग्रवाल भी मौके पर उपस्थित थे. कंपनी की ओर से महाप्रबंधक (लाइजनिंग) अरुण कुमार ने इन्वेस्टर मीट में भाग लिया. इस मौके पर विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव एल खिंग्याते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, रेसिडेंशियल आयुक्त मस्तराम मीणा, सचिव अविनाश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, निदेशक उद्योग जितेंद्र कुमार सिंह एवं उद्योगपति एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading