
रांची : झारखंड पुलिस के लिए सोमवार का दिन काफी अच्छा रहा. दो बड़ी कामयाबी हासिल हुई. झारखंड की राजधानी रांची की पुलिस को मिली, जहां झारखंड पुलिस के नक्सलवाद के सरेंडर पॉलिसी के तहत 3 बड़े नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वालों में उग्रवादी संगठन के सब जोनल एरिया कमांडर बोयदा पहन समेत तीन लोग शामिल है. इस मौके पर रांची के डीसी छबि रंजन, डीआईजी रांची रेंज समेत तमाम पुलिस अधिकारी वहां मौजूद थे जहां नक्सलियों ने सरेंडर किया. सभी नक्सलियों को तत्काल एक-एक लाख रुपये सरेंडर पॉलिसी के तहत दे दिए गए.
पासपोर्ट और नोट के बंडल के साथ युवक पकड़ाया
झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार की रात रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी आम जनता के सहयोग से रांची पुलिस ने जमशेदपुर आ रहे राजेश कुमार प्रसाद नामक एक युवक को पकड़ा जिसके पास से दो बैग बरामद किए गए दोनों बैग में नोट का बंडल और हजारों पासपोर्ट था बताया जाता है राजेश कुमार प्रसाद जमशेदपुर आने के लिए एक ट्रैवल एजेंसी के पास गया था जहां वह गाड़ी की मांग कर रहा था उसकी बातचीत और कुछ हरकत से ट्रैवल एजेंट को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने रांची पुलिस को इसकी जानकारी दी रांची पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उक्त युवक को धर दबोचा और उसके दोनों बक्से को कब्जे में लेकर जांच की तो होश उड़ गए अंदर केवल पासपोर्ट और रुपयों के बंडल थे पुलिस तत्काल उसको पकड़ कर पास के थाने ले गई जहां रांची पुलिस के हटिया के एएसपी पूछताछ कर रहे हैं राजेश प्रसाद इतना पासपोर्ट क्या करने लेकर जमशेदपुर जा रहा था इतना पैसा क्या करने ले जा रहा था क्या वह मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है या फिर लोगों को देश विदेश में नौकरी लगाने का ठगी करने वाला है या फिर कबूतर बाजी के जरिए लोगों को विदेश भेजने का काम करने वाला एजेंट है इसके बारे में पुलिस तफ्तीश गहनता से कर रही है.