
जमशेदपुर : झारखंड में अक्सर बलात्कार के मामले समाने आते रहे है. एक बार फिर से एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. मामला झारखंड के हजारीबाग जिले के दारु थाना क्षेत्र का है, जहां पांच युवकों ने मिलकर एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया. आरोपियों ने नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे डरकर पीड़िता ने किसी को मामले की जानकारी नहीं दी. मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां मामले का खुलासा हुआ. मामला सामने आते ही परिजनों ने दारु थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. सभी आरोपी फरार चल रहे है. शिकायत के अनुसार शनिवार को पीड़िता दो युवतियों के साथ किसी काम के चलते घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान रास्ते में पांच लड़कों ने बाइक से उनका पीछा किया. उसके साथ मौजूद युवतियां भागने में सफल रही जबकि युवकों ने पीड़िता को पकड़ लिया और बाइक में बिठाकर सुनसान इलाके में ले गए. बारी-बारी से सभी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया. इस घटना का सभी ने वीडियो भी बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जिससे पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया. पीड़िता के अनुसार आरोपी पड़ोस के ही गांव की है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.