jharkhand-shameful-incident-झारखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, बेटी जन्म लेने की पिता ने दी सजा, बेटी को जन्म देने पर पति और सास ने मिलकर दूधमुंही बच्ची को गला दबाकर मार डाला, पति और सास गिरफ्तार

राशिफल

मृत बच्ची का शव.

चतरा : झारखंड के चतरा जिले में महिला ने बेटी को जन्म दिया तो नाराज पिता और दादी ने मिलकर बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्यारे पति और दादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्चा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चतरा के पत्थलगढ़ा थाना क्षेत्र के खैरा गांव की यह घटना है. दो माह की मासूम बच्ची की उसके ही पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी. सोमवार को इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद मां गायत्री देवी ने अपने पति हेमराज साव और सास मालती देवी के खिलाफ एफआइआर दायर कराया, जिसके आधार पर पति और सास को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. दर्ज एफआइआर के मुताबिक, यह कहा गया है कि बच्ची अपने घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान पति ने दूधमुंही बच्ची की गला दबा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मां गायत्री देवी ने बताया कि शादी के बाद दो बार पति और सास ने उसका जबरन गर्भपात करवा दिया था. गर्भपात करवाने की बात नहीं मानने पर कई बार पति और सास ने उसकी पिटाई की थी. गर्भपात कराने के बाद इसकी जानकारी जब मायकेवालों को भी दी और कई बार पंचायत भी हुई, जिसके बाद पति और सास की पिटाई भी हुई. इसके बावजूद उनका अंत्याचार जारी रहा और दोनों ने दूधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. गायत्री देवी भी चतरा जिले के सिमरिया की रहने वाली है, जिसका विवाह वहां हुआ था. विवाह के बाद से बच्चे को जन्म देने नहीं दिया जाता था. अब जब बच्ची को उसने जन्म दिया तो बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!