
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के रातू थानांतर्गत पांच अपराधियों ने एक छात्रा के साथ गैंगरेट की घटना को अंजाम दिया. लेकिन रेप के वक्त ही पुलिस ने अचानक से धावा बोल दिया, जिसके बाद पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गैंगरेप की यह घटना रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार में किया जा रहा था कि वहां गश्ती कर रहे डीएसपी ने छापामारी की और उनको पकड़कर जेल भेज दिया. पकड़े गये लोगों में आकाश कुमार, हर्ष कुमार, मयंक कुमार, विशाल कुमार और सचिन पांडेय शामिल है. सभी रांची के ही धुर्वा इलाके का रहने वाला है. रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य के अच्छे शिक्षण संस्थान मेंपढ़ाई करते है, जो रांची आये हुए थे. लेकिन उन्होंने ऐसी हरकत कर दी कि हमारे भी होश उड़ गये है. उन्होंने बताया कि गैंगरेप की घटना की जानकारी पुलिस को तब मिली जब डीएसपी गश्ती के दौरान देखा कि दलादली चौक के पास रेस्टोरेंट के पास कार खड़ी है. खड़ी कार में कुछ हरकत होने का आभास हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार को खुलवाया तो देखा कि एक लड़की है और उसमें पांच लड़के है, जो संदेहास्पद स्थिति में थे. लड़की ने बताया कि वह घर लौट रही थी कि रास्ते में इसी दौरान कार सवार कुछ युवकों ने जबरन उसको कार में बैठा लिया. इसके बाद कार को एक रेस्टोरेंट के बाहर रोककर सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. पुलिस ने तत्काल पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.