नवादा/कोडरमा : बिहार के नवादा में एक बाइक पर सवार होकर परीक्षा देकर लौट रहे चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चारो युवक कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई गांव के रहने वाले थे. वे लोग 11वीं की परीक्षा देने हिसुआ के टीएस कॉलेज गये थे. परीक्षा देकर लौटने के दौरान ही केशवपुर गांव के पास बस की चपेट में आकर वे लोग घायल हो गये. तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मरने वालों में 18 वर्षीय शिवम कुमार, 17 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार और 18 वर्षीय रोहित कुमार है. ये तीनों युवक झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र के मरचोय गांव के निवासी है. इस घटना में एक अन्य मृतक गोलू कुमार है, जो नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर काफी जोरदार हुई थी, जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटना के आरोपी बस वहां से भागने में कामयाब हो गया. घटना के तुरंत बाद बच्चों की निकली आवाज के बाद क्षेत्र के लोग उस ओर दौड़े, लेकिन चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना ने चार चिराग को बुझा दिया है.