
लोहरदगा : लोहरदगा जिले के के कुड़ू प्रखंड की जीमा पंचायत के चटकपुर गांव के भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष रंथु महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर में सोते वक्त उन्हें गोली मारी गई. इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार गोतिया-भाई से पूर्व से जमीन संबंधित विवाद चला आ रहा है. शूटर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं और एक पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद ग्रामीण सकते में हैं. जानकारी के मुताबिक घर में सोते वक्त उन्हें गोली मारी गई. उन्हें तत्काल कुड़ू अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. जिला भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना की निंदा की है। झारखंड सरकार से 24 घंटे के अंदर अभिलंब जांच कर दोषी पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गयी है. साथ ही आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग की गयी है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस निर्मम घटना की पुरजोर विरोध किया है. इस घटना की कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
