
लोहरदगा : लोहरदगा में पत्नी के द्वारा पति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कुडू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठी टोला गांव की है। जहां एक महिला ने अपने पति की लाठी से पीट- पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर गांव पहुंची कुडू पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। सर्किल इंस्पेकर सीएम हांसदा, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई सलन पाल केरकेट्टा, संजय कुमार कोठीटोला पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। (नीचे भी पढ़ें)

बताते चलें कि भवानी देवी हमेशा मायके में ही रहती थी और कभी कभी ही ससुराल आती थी। और जब भी आती परिवार और गाँव वालों से झगड़ा करती थी। जिस वजह से कोई भी वहां आता जाता नहीं था। कयास लगाया जा रहा है कि घटना की रात भी किसी बात को लेकर दोनों में मामला बढ़ा होगा और आक्रोशित पत्नी ने पति के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इससे पति की मौत हो गयी। पति की मौत के बाद कातिल पत्नी लोगों को भ्रमित करने के लिए शोर मचाने लगी की किसी ने उसके पति की हत्या कर दी।