चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुरनापानी गांव से सटे निर्माणाधीन मॉडल स्कूल भवन के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने भवन में रखी पांच लाख रुपये मूल्य की प्लाई की चोरी कर ली है। सूचना पाकर भवन निर्माण कर रहे संवेदक मो खालिद घटनास्थल जाकर जानकारी ली। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना दो-तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है। मो खालिद ने बताया कि मुख्य द्वार का ताला तोड़कर एक कमरे में रखी लगभग पांच लाख रुपये की प्लाई की चोरी कर ली है। उन्होंने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एएसआइ ललित खलको घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। श्री खलको ने संवेदक से पूछा कि यहां कौन कौन आता है। मो खालिद ने बताया कि वे उनके स्टॉफ, उनके पार्टनर असगर हुसैन और मिस्त्री मो आइजुल भवन में आना जाना करते हैं। कहा कि कई साल से भवन निर्माण कार्य फंड के अभाव के कारण बंद है। मो खालिद ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कांड संख्या 46/19 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शक को आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं.