
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी के एक नाबालिग युवक का उसके ही दोस्तों द्वारा अपहरण के बाद हत्या किए जाने का खुलासा बीते दिनों जमशेदपुर पुलिस ने किया था. लेकिन युवक का अब तक शव नहीं मिल पाया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने आज जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय पहुंच एसएसपी से युवक का शव जल्द से जल्द बरामद किए जाने की मांग की है. बस्ती वासियों का कहना है कि युवक के माता-पिता को आज भी अपने बेटे के अंतिम संस्कार किए जाने का इंतजार है. इन्होंने बताया कि युवक के माता-पिता ने खाना पीना भी छोड़ दिया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बाबा कुटी का रहने वाला लक्खू सिंह नामक नाबालिग छात्र का उसके ही दोस्तों द्वारा अपहरण के बाद सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र में ले जाकर हत्या किए जाने का खुलासा जमशेदपुर पुलिस ने करते हुए युवक के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. वैसे मामले का एक अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है. वहीं युवक का शव अब तक बरामद नहीं किया जा सका है.