spot_img

saraikela-accident-सरायकेला में सड़क हादसे में मारे गए आदित्यपुर के लोगों का अंतिम संस्कार मंगलवार को, जानिए क्या है मौत की असल कहानी

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ एनएच 33 में हुए सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में आदित्यपुर निवासी टाटा स्टील कर्मी प्रभात कुमार की पत्नी, बेटा- बेटी और साले की दर्दनाक मौत को लेकर दिनभर अफवाहों का बाजार गर्म रहा. घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस के अनुसार परिवार दशम फॉल पिकनिक मनाने जा रहा था. वहीं घटना के बाद पड़ताल करने आदित्यपुर माझी टोला स्थित आवास पर पहुंचने पर पड़ोसियों के अनुसार प्रभात कुमार अपने दोनों बच्चों का एडमिशन कराने बनारस जा रहे थे. लेकिन सरायकेला पोस्टमार्टम हाउस से देर रात चारों शवों का पोस्टमार्टम कराकर निकलने पर प्रभात कुमार के साथ मौजूद वार्ड 15 के पार्षद नथुनी सिंह ने बताया कि प्रभात कुमार के बेटे का मेडिकल में एडमिशन जमशेदपुर के मणिपाल में हुआ था और बेटी का गया अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में हुआ था. एडमिशन की खुशी मनाने प्रभात कुमार अपने किसी रिश्तेदार के घर रांची जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी की योजना अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मंदिर में पूजा- अर्चना करने की थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी उनका साला चला रहा था, बेटा- बेटी, पत्नी एक साली और साली की एक बेटी उस गाड़ी में सवार थी. जिसमें से बेटा- बेटी, साला और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साली और उनकी बेटी को गम्भीर अवस्था में टीएमएच ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पिछली गाड़ी में प्रभात कुमार उनके सास- ससुर एवं एक अन्य सदस्य मौजूद थे. देर रात पार्षद की पहल पर सभी के शवों का पोस्टमार्टम कराकर आदित्यपुर लाया गया. मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. घटना के बाद माझी टोला में मातमी सन्नटा पसरा हुआ है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!