spot_img

saraikela-accident-followup-आदित्यपुर से बच्चों का एडमिशन कराने जा रहे थे आदित्यपुर से टाटा स्टील कर्मी, भीषण सड़क हादसे में पूरा परिवार साफ, मुहल्ले में पसरा मातमी सन्नाटा, परिवार के बचे लोग बेसुध

राशिफल

सरायकेला : सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एनएच- 33 में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए टाटा स्टील कर्मी प्रभात कुमार की पत्नी पुत्र- पुत्री एवं ममेरे साले के मौत की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला स्थित आवास के बाहर मातमी सन्नाटा छा गया. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि एक ही झटके में पूरा परिवार मौत के आगोश में चला गया. घर के बाहर ताला लटका हुआ मिला. पड़ोसियों ने पिकनिक जाने की बात से इंकार किया. उन्होंने बताया कि प्रभात कुमार अपने दोनों बच्चों मधु और अमन का मेडिकल में एडमिशन कराने पत्नी ममता और साले अवध कुमार के साथ बनारस जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि पत्नी और दोनों बच्चे साले की गाड़ी में थे. जहां पुत्र अमन ही कार ड्राइव कर रहा था. इसी क्रम में छोटू होटल के समीप खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी. घटना के समय प्रभात कुमार पीछे की गाड़ी में थे. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सभी लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. सभी मृतकों को के शव को सरायकेला पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है. वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद नथुनी सिंह सरायकेला पोस्मार्टम हाउस पहुंच चुके हैं और प्रभात कुमार के साथ बने हुए हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि मंगलवार या बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

मृतक की फाइल तस्वीर.

फ़िलहाल घटना के बाद माझी टोला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. क्षेत्र में शोक का माहौल है. हर घर में लोग गमजदा है और इस कांड की ही चर्चा कर रहे है. बताया जाता है कि आसपास के लोगों को कहा था इन लोगों ने कि वे लोग बच्चों का एडमिशन कराकर वापस लौट जायेंगे, लेकिन उनको क्या मालूम था कि यह उनकी अंतिम यात्रा ही थी. अब उनके शव के आने का इंतजार बस्तीवासी भी कर रहे है ताकि उनको अंतिम श्रद्धांजलि दे सके.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!