saraikela-accident-सरायकेला: हेंसल में डाला टेंपो और बोलेरो में टक्कर टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता- चाइबासा मुख्य मार्ग हेंसल बाजार में मंगलवार देर शाम शाम एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें राजनगर की ओर से आ रही डाला टेंपो संख्या JH05 CO 4416 अपने आगे चल रहे बोलेरो कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. वहीं इस घटना में डाला टेंपो के आगे का शीशा पूरी तरह टूट गया. जिससे टेंपो चालक के सर में गंभीर चोट आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और राजनगर थाने को इसकी सूचना दी. वही चालक के सर में गंभीर चोट आने की वजह से स्थानीय लोग पहले उन्हें नजदीकी प्रिया हेल्थ क्लिनिक ले गए ,जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं कुछ समय बाद 108 एंबुलेंस भी आई जिसके बाद घायल व्यक्ति को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उधर राजनगर थाना पुलिस भी सूचना पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया. ऑटो टेंपो चालक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है, और वह आदित्यपुर का रहने वाला है जो सामान पहुंचाने राजनगर गया हुआ था. लौटने के क्रम में हेंसल बाजार के समीप यह दुर्घटना घटी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!