क्राइमsaraikela-accident-zone-कांड्रा-टाटा सड़क बना एक्सीडेंट जोन, कई गाड़ियां उलटी, कई घायल हो रहे
spot_img

saraikela-accident-zone-कांड्रा-टाटा सड़क बना एक्सीडेंट जोन, कई गाड़ियां उलटी, कई घायल हो रहे

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिले की सड़कें जानलेवा होती जा रही है. जहां आए दिन किसी न किसी मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. जहां शनिवार को एक और सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां कांड्रा थाना अंतर्गत पिंडराबेड़ा के समीप  देर रात एक मालवाहक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमे चालक 35 वर्षीय जोगेन्दर कुमार बर्मा एवं 55 वर्षीय मोहन कुमार बर्मा  को गंभीर चोटे आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवाहक टेम्पो जमशेदपुर के जुगसलाई से चिप्स बिस्कुट, अगरबत्ती, मॉर्टिन चॉकलेट और अन्य सामान लेकर कांड्रा की ओर जा रहा था. जैसे ही पिंडराबेड़ा पंहुचा कि मालवाह टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया. वही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए. विदित रहे कि उक्त मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है ऑटो पलटने से 3 लोग घायल हो गए थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!