सरायकेला/राजनगर : मंगलवार रात्रि लगभग 10 बजे सरायकेला- खरसावां ज़िले के राजनगर थाना क्षेत्र के नेटो गांव में एक बड़ा कार हादसा हुआ जिसमें कार से कुचल कर दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नेटो गांव में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगा हुआ था. इस दौरान गांव में बहुत सारे लोगों का आना- जाना लगा था, इसी दौरान एक कार ( जेएच 01 सीटी 1108) ने आंगन में सोए ससुर और दामाद को कार बैक करने के चक्कर में अपनी चपेट में ले लिया. (नीचे देखे पूरी खबर)

दोनों के ऊपर कार चढ़ते ही रेंगटा मुखी जोर से चीखा और चीख पुकार की सुनते ही उसकी पत्नी बसंती मुखी दौड़ कर बाहर निकली. तब तक कार ने दोनों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. कार दोनों को कुछ फीट घसीटते हुए ले गया. उसके बाद पत्नी ने जोर- जोर से अगल- बगल के लोगों को पुकारा जिसके बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरा- तफरी मच गई. (नीचे देखे पूरी खबर)

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य राजनगर पहुंचाया गया और कार चालक एवं कार को पुलिस के हवाले कर दिया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों ससुर और दामाद को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में नेटो गांव के ही भोला मुखी एवं उसका दामाद रेंगटा मुखी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए कार जब्त किया एवं चालक को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेंगटा मुखी की पत्नी अपने बच्चों के साथ अस्पताल में पति के शव के पास बैठे खूब रो रही है. मुखी के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी 10 वर्ष, छोटी बेटी 8 वर्ष और छोटा बेटा 6 साल का है. पुलिस अभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज रही है.