saraikela-big-crime-ईंचागढ़ में राजघराने से जुड़े युवक की गोली मारकर हत्या, चिकित्सक बेटे को आपसी रंजिश में मारी गयी गोली

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ में आपसी रंजिश में गिड्डू यादव नामक व्यक्ति ने राजघराने से ताल्लुक रखने वाले युवक कुणाल सिंहदेव को गोली मार दी. आनन- फानन में कुणाल को जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का गिड्डू यादव के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी क्रम में गुरुवार की शाम को उसने आदित्य देव के घर के बाहर उसे गोली मार दी. गोली आदित्य देव के सिर पर लगी. फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. वही ईचागढ़ में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर सुभाष के पुत्र थे, जो चांडिल के राजघराने से ताल्लुकात रखते है. इस मामले को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पारिवारिक सदस्यों से इस मामले पर बात नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि वह ईंट भट्ठा का संचालक है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!