
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस रेलवे ट्रैक पर एक नाबालिग जोड़े (किशोर-किशोरी) का क्षत- विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और सरायकेला थाना को सूचना दी. जहां सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोरी और किशोर की पहचान कर ली गयी है. दोनों दसवीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम- प्रसंग था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में दोनों शवों को देखा तो इसकी सूचना बीरबांस रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है.