जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कटिया गांव निवासी करमती ने पति से विवाद के बाद कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के समय करमती का पति बागंबर काम से बाहर था. परिजनों को इसकी सूचना तब हुई जब करमती की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ता देख परिजनों ने उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने कीटनाशक खा लिया है. परिजनों ने उसे तत्काल चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. बागंबर ने बताया कि वह मजदूरी करता है. सुबह उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद वह काम पर चला गया. इसी बीच पत्नी ने खेत में छिड़कने वाला कीटनाशक खा लिया. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]