
सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार देर शाम हेरमा गांव निवासी दशकंद कुदादा के घर पर छापेमारी करते हुए 9 एमएम का पिस्टल औऱ चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा छापेमारी की सूचना मिलते ही दशकंद कुदादा भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह भागने में नाकाम रहा. दशकंद ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि उसे बोंदोडीह के किसी भरत चंद्र कुम्हार द्वारा दिया गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वैसे दशकंद का भी पुराना आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है.