

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली थाना अंतर्गत इस्लाम नगर निवासी नजिया बानो की ससुराल वालों ने शादी के तीन माह बाद ही हत्या कर दी. नजिया के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर नजिया के पति सैफ अली को पुलिस पकड़ कार थाने ले गई. घटना के संबंध में नजिया के पिता मौलाना वसीम खान ने बताया कि बेटी की शादी सितंबर माह में की थी. शादी के चार दिन बाद ही बेटी के ससुराल वालों ने बाइक की मांग कर दी. दोनों पक्ष ने बैठक की और फरवरी माह में बाइक देने की सहमति बनी थी. (नीचे भी पढ़ें)

बताया गया है कि उसके बाद भी नाजिया को उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. शनिवार की रात 8 बजे बेटी ने घर पर फोन कर बात भी की. रविवार तड़के 3 बजे बेटी के पति सैफ अली ने फोन कर बताया कि नजिया की तबीयत बिगड़ी गई है, जिसके बाद सभी बेटी के घर पहुंचे और उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बेटी के शरीर में चोट के निशान हैं और गले में भी फंदे का निशान है. उसे देख कर लगता है कि उसे गला दबा कर मारा गया है. उन्होंने दामाद सैफ अली और उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाया है.