
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां ज़िले के कांड्रा थाना अंतर्गत भदवागोड़ा ग्राम में शनिवार देर शाम जंगली हाथी ने विभीषण महतो 40 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.बताया जाता है कि शनिवार को विभीषण धान काटने अपने खेत में गया हुआ था. वही उसका सामना जंगली हाथी से हो गया देर रात तक जब विभीषण घर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन आरंभ की और गांव से कुछ दूर पर खेत में उसकी लाश मिली इसके बाद स्थानीय मुखिया के साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दी गई.