Saraikela-Gamharia : गम्हरिया में नाले से अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद, सनसनी

राशिफल

गम्हरिया : सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर एनटीपीसी से सौ मीटर की दूरी पर सर्विस रोड से सटे एक नाले से मंगलवार को एक सड़े गले अवस्था में शव बरामद किया गया. शव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है, कि शव की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है, और उसमें से बदबू भी आ रहा है. शव के हाथ और पैर में नायलॉन का रस्सी बंधा हुआ मिला. आशंका जताई जा रही है, कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को लाकर यहां फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!