सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कारलाबेड़ा गांव में सोमवार को मकान के निर्माण के दौरान दीवार का छज्जा गिरने से मजदूर पति-पत्नी घायल हो गए हैं. पति का नाम रजनी हेंब्रम और पत्नी का नाम रीता हेंब्रम है. दोनों को इलाज के लिए ईचागढ़ के अस्पताल में भारती कराया गया. जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में पति पत्नी का इलाज चल रहा है. एमजीएम अस्पताल आए हुए दोनों घायल पति पत्नी को लगभग तीन घंटा हो गया है. लेकिन यहां उन्हें बेड नहीं मिला है. बेड नहीं मिलने से परिजनों में नाराजगी है. परिजनों ने कई बार डॉक्टर से बेड देने की बात कही. लेकिन अभी तक कोई सुनने वाला नहीं है. परिजनों का कहना है कि बेड नहीं होने की वजह से दोनों पति पत्नी जमीन पर ही लेटे हुए हैं. इससे उन्हें काफी तकलीफ हो रही है. रजनी हेंब्रम के सिर और पीठ की रीढ की हड्डी में चोट लगी है. पैर में भी चोट है. रीता हेंब्रम के भी पैर, हाथ और सीने में चोट आई है. घायलों के परिजन ने बताया की दोनों पति पत्नी मजदूरी करते हैं. कार्लाबेड़ा में यह लोग काम कर रहे थे. वहां छज्जा की ढलाई हुई थी. सोमवार को छज्जे का पटरा निकाला जा रहा था. तभी छज्जा अचानक गिरने से दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.