क्राइमSaraikela-Kapali-Crime : कपाली में प्लंबर की चाकू मारकर हत्या, बंद घर में...
spot_img

Saraikela-Kapali-Crime : कपाली में प्लंबर की चाकू मारकर हत्या, बंद घर में शव मिलने के बाद हड़कंप, दूसरी पत्नी लापता, क्या कहा मृतक के भाई ने-देखें-Video

राशिफल

जमशेदपुर / सरायकेला : सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर अशर्फी मस्जिद के समीप एक मकान से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. सूचना पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. मृतक की पहचान शाहनवाज़ आलम उर्फ बाबू के रूप में हुई है. घटना बीती रात की बतायी जा रही है. मृतक के गर्दन और शरीर पर चाकू से कई वार के निशान मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने दो शादियां की थी. फिलहाल दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. बीती रात दूसरी पत्नी के साथ ही था, सुबह खिड़की से लोगों ने बाबू को खून से लथपथ देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. कमरा अंदर से बंद था. आखिर पत्नी कहां गयी यह जांच का विषय है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बाबू को ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहली पत्नी ने अपनी सौतन पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

बताया जाता है कि मृतक के सीने और गर्दन पर चाकू से घाव के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताते हैं कि शहबाज ने दो शादियां की थीं. जिस घर में उसकी लाश मिली है वह उसकी दूसरी पत्नी का घर है. यहां वह किराए पर घर लेकर अपनी दूसरी बीवी इशरत के साथ रहता था. इलाके के लोगों को आशंका है कि इशरत ने ही अपने पति की हत्या कर दी और फरार हो गई. बताते हैं कि शहबाज की पहली पत्नी और उसका भाई शहबाज को फोन कर रहा था. शहबाज का फोन स्विच ऑफ था. जब कई बार फोन मिलाने पर शहबाज का फोन स्विच ऑफ मिला, तो उसकी पहली पत्नी अपने भाई के साथ गौस नगर शहबाज की दूसरी पत्नी के घर पहुंची. दरवाजे से झांककर देखा तो कमरे में खून से लथपथ शहबाज की लाश पड़ी थी. उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. कपाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारोपी का पता लगा लिया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!